रविवार, जून 26, 2011

शहीदों के लिये

मित्रों बीती रात नेट पर सर्फिंग करते हुए अरुणाचल प्रदेश के दृश्य देखे...नाथुला दर्रा की इमेज देखते समय वहां लगे शहीद स्मारक की पंक्तियाँ पढ़ीं....उन में ऐसे भाव छिपा था कि रात भर सो नहीं सका वोही पंक्तियाँ आप से शेयर करना चाहता हूँ
' जब आप घर जायें
उन्हें हमारे बारे में ज़रूर कहना
आपके कल के लिये
हमने अपना आज दिया है '
-------------------------------------------------------------------------------------------------
पता नहीं आप को ये पंक्ति पढ़ कर कैसा लगे..लेकिन इस ने मुझे तो भीतर तक झकझोर दिया है... हमारी खातिर देश की सरहद पर जान दे देने वाले शहीद धन्य हैं.......लेकिन शायद ही किसी को उनकी परवाह हो... सरहद पर खून जमा देने वाली सर्दी या झुलसा देने वाली रेगिस्तानी गर्मी के बीच दुश्मन की गोलियों और कुटिलता से जूझते सिपाही के क़र्ज़ से हम कभी भी मुक्त नहीं हो सकते हैं... ये बात और है कि किसी मशहूर क्रिकेटर की नसों में खिंचाव या किसी कवि ह्रदय पोलिटिशियन के घुटने का ओपरेशन हमें कई कई दिन तक के लिये परेशां कर जाता है और किसी फ़ौजी की शहादत की खबर से हमारे कान पर जूं तक नहीं रेंगती है....खैर इस देश के हर इक सिपाही के नाम श्रद्धा स्वरुप अपनी ये पंक्ति उन्हें समर्पित कर रहा हूँ
लिहाफ को ओढ़ के
लद्दाख के फ़ौजी की याद
भिगो देती है आँखें

सोमवार, जून 20, 2011

इक और पेशकश

पता नहीं ये क्यों लिखा है...किस मूड में लिखा है...बस इतना तय है कि लिखने से पहले जितनी बैचैनी थी...लिखने के बाद वोह और बढ़ गयी है


दिल जैसे कि गजाला कोई खेत में
चश्म जैसे कि चिराग कोई पानी में

लब जैसे कि आलिंगन कलियों का
दहन जैसे कि अप्सरा कहानी में

ज़ुल्फ़ जैसे कि वस्ले आब-ओ-घटा
चाल जैसे कि समंदर रवानी में

तसव्वुर जैसे कि इबादत करी जाये
बस यही कुछ तो हासिल है जवानी में

रविवार, जून 05, 2011

अश्क और दामन

यकलख्त यूं ही जब रवानी में आ जाएँ अश्क
समझ जाता हूँ कि तूने दामन कहीं लहराया है