शुक्रवार, मई 03, 2013

सायों को भी जुबां

अपनी एक ताज़ा रचना सादर पेश कर रहा हूँ 






कुछ तो ख़याल साये भी करते होंगे 
किसी आरजू में वो भी यूं मरते होंगे 

होगी तो सरगुज़श्त इक उनकी भी 
जिसके हर्फ़-हर्फ़ आह ही भरते होंगे 

जब भी गहराते हैं तीरगी के निशाँ
अपने वजूद को वो भी तो डरते होंगे

दीवार भी मिले है जब खामोश उन्हें
उनकी आंख के आंसू भी झरते होंगे

या खुदा दे ही देता सायों को भी जुबां
दुआ मन ही मन में वो करते होंगे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें