सोमवार, अक्टूबर 08, 2012

कृपया मज़ाक को अन्यथा ना लें 
- देश के ऐसे ही हालत रहे तो आने वाले दिनों में किस तरह की सूचनाएं नज़र आएंगी, इसकी मैंने कल्पना की है 
- कृपया नेत्रहीन लोग देख कर सड़क पार करें, वहां से आँख वाले वाहन  चालक भी आना जाना करते हैं 
- पांव की बाधा से ग्रस्त लोगों के लिये पैडल बोट रेस,,,, दौड़ कर आएं और हिस्सा लें 
- कृपया चिड़ियाघर के पिंज़रे में बंद जानवर को चिढ़ाएं, उसके सामने अजीब चेहरे बना कर विचित्र स्वर निकालें..जानवर बेचारा ये सोच कर बहल जाएगा कि उसके जैसे प्राणी पिंज़रे के बाहर भी मौजूद हैं 
- पैसे के अभाव में इस सड़क/ गलियारा या किसी अन्य सार्वजनिक स्थल पर रंग रोगन नहीं किया जा सका है, कृपया यहाँ पान की पीक थूक कर अपनी रचनाशीलता का परिचय दें और सरकार के सौन्दर्यीकरण कार्यक्रम में सहभागी बनें. 
- पार्क में फूल अवश्य नोचें और उनकी दुर्गत कर दें, वरना वे बेचारे कुदरत के गुलाम बन कर महज पैदा होने और पोधे पर ही पड़े-पड़े मुरझा जाने का अभिशाप झेलते रहेंगे. 
- कृपया सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने से पहले सावधानी बरतें कि वो कचरा पेटी में ना गिरे. पेटी की सफाई करने वाले स्टाफ की मेहनत बेकार चली जाएगी 
- वाहनों का कानफाडू हार्न कृपया ठीक ना कराएँ साथ ही साइलेंसर का शोर भी होने दें..चलते वाहन में तेज आवाज़ में गाने ज़रूर बजाएं....ये सब नहीं हुआ तो सड़क सन्नाटे से भर कर भुतहा हो जाएगी और कई लोग डर के मारे मर जाएँगे 
- हेलमेट ना पहनें ना ही सीट बेल्ट लगायें...वरना एक्सिडेंट नहीं होंगे और कई डॉक्टर बेरोजगार हो जाएँगे 
- मूत्र विसर्जन के लिये कृपया सार्वजनिक शौचालयों का प्रयोग ना करें,,,,,वे स्थान आज के उन रचनाधर्मियों के लिये प्रेरणा स्थल चुके हैं जो वहा की दीवारों पर महान काव्य रचने का महान काम कर रहे हैं 
- जब ट्रेन प्लेटफ़ॉर्म पर खड़ी हो तब ही शौचालय का प्रयोग करें ताकि वाहन की पटरी पर पलते बेचारे अभागे और लावारिस गंदे कीड़ों की खुराक का प्रबंध हो सके, साथ ही आप के द्वारा तजे गए पदार्थ की सुवास के जरिये उन लोगों से छुटकारा पाया जा सके जो बगैर किसी ज़रूरी काम से प्लेटफ़ॉर्म पर आ जाते हैं और वहाँ की भीड़ बढ़ा कर अव्यवस्था पैदा करते हैं 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें