गुरुवार, अक्टूबर 11, 2012


अलग-अलग क्षेत्र की इन हस्तियों को यदि अवकाश लेकर मौजूदा क्षेत्र से अलग गतिविधि संचालित करने के लिए कहा जाये तो वे क्या करेंगे , मैंने इसकी कल्पना की है 
दिग्विजय सिंह- "असत्य के साथ मेरे प्रयोग" शीर्षक से किताब लिखेंगे 
मनमोहन सिंह- मौनी बाबा बनकर आश्रम चलाएंगे 
राहुल गाँधी-'दलित के घर खाना खाएं अपना पैसा बचाएं' शीर्षक से किताब लिखेंगे
मुलायम सिंह यादव  "महमूद गजनवी एक महान हिन्दू धर्म प्रेमी और संरक्षक" शीर्षक से किताब लिखेंगे 
लालकृष्ण अडवाणी - जिन्ना की याद में मंदिर बना कर "जिन्ना चालीसा" का वाचन करेंगे 
विजय माल्या - "गंदे चित्र लगाओ मत, नारी को लजाओ मत " वाले पर्चे पूरे देश में बाटेंगे 
महेश भट्ट- खुजली की दवा का कारखाना चलाएंगे 
करूणानिधि - अपनी सुपुत्री कनिमोझी के साथ मिलकर "बाप नम्बरी बेटी दस नम्बरी" फिल्म बनायेंगे 
कपिल देव- इंग्लिश-विन्ग्लिश का रीमेक बनायेंगे 
लालू यादव- ऐसी दवा  के आविष्कार में जुट जायेंगे जिस से इंसान चारा भी पचा सके 
अटल बिहारी वाजपेयी- भांग को राष्ट्रीय पेय घोषित करने की मुहिम चलाएंगे 
अखिलेश सिंह- उत्तर प्रदेश का नाम पुत्तर प्रदेश करने की मुहिम  चलाएंगे 
नारायण दत्त तिवारी- "इलेक्ट्रोनिक मीडिया वालों को मार डालो सालों को " और "देश ने ये ठाना  है DNA  टेस्ट हटाना है " के नारे बुलंद करेंगे 
हिना रब्बानी- "न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन " पंक्ति वाले गीत के कॉपी राईट पर दावा पेश करेंगी 
प्रवीण महाजन- "यत्र नार्यस्त पूज्यते रमन्ते तत्र देवता" विषय पर प्रवचन माला तैयार करेंगे 
सलमान खान- "मैंने प्यार क्यों  किया " का सिक्वल "मैंने शिकार क्यों किया " बनायेंगे 
आमिर खान- तलाकशुदा महिलाओं के हक में आवाज़ बुलंद करने के लिए संगठन बनायेंगे, वे ग्लीसरीन का व्यापार भी करेंगे और उसे "सत्यमेव जयते" के सेट पर  बेचेंगे, ताकि मुनाफा कमाने के साथ ही कार्यक्रम में रोतलों की संख्या बढ़ायी जा सके। 
बाबा रामदेव- इटली को पांचवा धाम घोषित करवाने के लिए औरतों के कपडे पहन कर आन्दोलन करेंगे 
अमिताभ बच्चन- अपनी पोती के समझदार होने के पहले-पहले "चीनी कम" और "निशब्द " जैसी फिल्मों पर आजीवन प्रतिबन्ध लगाने की मुहिम छेड़ेंगे 
जयराम रमेश - "टॉयलेट शिरोमणी" शीर्षक  का सम्मान शुरू  करने हेतु मुहिम  चलाएंगे 
जयललिता- मशहूर हिंदी फिल्म "मांग भरो सजना " का तमिल संस्करण बनायेंगी 
राज ठाकरे- बिहार और उत्तरप्रदेश में "नाराज  ठाकरे" नाम से क्षेत्रीय राजनीतिक दल बनायेंगे 
शेष फिर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें