शुक्रवार, मार्च 10, 2017

अपनी एक ताजा रचना सादर पेश कर रहा हूं-

खुद से बगावत का वक्त आने लगा है,
सख्त निशां जज्बात पे छाने लगा है।
हर बाज को कहने लगा हंू मैं फाख्ता
सू-ए-जमजम पैमाना भी जाने लगा है।
---------------------------
तालीमघर दुनिया का, है कमाल का,
इंसां के काम का, न इंसां के हाल का।
तालिबे-इल्म हो गया, जब से इसका मैं
नासेह भी दुश्मन सा नजर आने लगा है।
--------------------------
इक दिल भी था पहलू में, जाने कहां गया
कुछ संग-सा पीछे अपने छोड़ कर गया।
ना आब रहा और ना ही अश्क चश्म में
इंसानियत का सिर से नशा जाने लगा है।
-----------------------------
ना पूछ कितना तवील है नेकी का रास्ता
खाके-सफर से कभी ना हो पाया राब्ता।
चुनांचे हमने रुख जो किया कामयाबों का,
नजरों का सिरा तूर तक भी जाने लगा है।
-----------------------------
बेशक, मैं हूं कातिल अपने ईमान का,
माथे है मेरे खून मुकम्मल इंसान का।
दावरे-हश्र, लेकिन इसे भूल न जाएं,
के कायनात को मुझ से मजा आने लगा है।
-----------------------------
रत्नाकर त्रिपाठी




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें