पलकों में क़ैद कर लो
यह अश्क ढल न जाएँ
तेरी आह का जला हूँ
मेरे ज़ख्म भर न जाएँ
तू एक वफ़ा की मूरत
मेरा बेवफा का चेहरा
मेरे हाल पे यूं आंसू
यह फर्क भर न जाएँ
खाली अगर उठे तो
दुआ का गुमान होगा
हाथों से अपने कह दे
पत्थर न भूल जाएँ
अब पोंछ भी लो आंसू
और फेर लो निगाहें
तेरी दीद से है डर
हम फिर संभल न जाएँ।
bahut sundar . anand aa gaya .. vah vaah
जवाब देंहटाएंdhanyawaad mahendra jee
जवाब देंहटाएं