कृपया मेरी एक रचना पर गौर करें
_____________________________________________
सूखी हुई हैं बूँदें, हवा भी गरम-गरम है
अबके सावन में तेरा पैगाम नहीं है
मिसाले-नाकामी में एक मेरा ही जिक्र है
सौदाई तेरा अभी गुमनाम नहीं है
शाम बिताने को तो नसीब न हुई तेरी ज़ुल्फ़
रात बिताने को भी मुकाम नहीं है
जब साथ थे हम तो बादशाहों सी थी ज़िंदगी
अब तू अनमोल, मेरा दाम नहीं है
कोरा कागज़ ही सही कुछ तो भेज देते तुम
क्या वफ़ा का कोई ईनाम नहीं है?
दमे-आखिर हिचकी का गला घोट चुके हम
वादा था, सो तुझ पे इलज़ाम नहीं है
______________________________
अर्थ
मिसाले-नाकामी- असफल होने का उदाहरण
सौदाई- प्रेम में पागल
दमे-आखिर- आखिरी सांस
शाम बिताने को तो नसीब न हुई तेरी ज़ुल्फ़
जवाब देंहटाएंरात बिताने को भी मुकाम नहीं है
-वाह, बहुत खूब..दाद कबूलें.
जब साथ थे हम तो बादशाहों सी थी ज़िंदगी
जवाब देंहटाएंअब तू अनमोल, मेरा दाम नहीं है
कोरा कागज़ ही सही कुछ तो भेज देते तुम
क्या वफ़ा का कोई ईनाम नहीं है?
bahut khoob sher kahe hain aapne....aapko badhai...ummeed hai aapko padhane ka avsar baar baar milega...